भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्यार तुम्हारा / सोनरूपा विशाल

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:30, 21 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सोनरूपा विशाल |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रेशम रेशम ख़्वाब नज़र में आया है
प्यार तुम्हारा जब दिल में गहराया है

दुनियादारी में अब कोई सार नहीं
मन ये बातें सुनने को तैयार नहीं
प्रेम का हर पल सचमुच कितना अद्भुत है
मेरा ही मुझ पर कोई अधिकार नहीं

प्यार है कोई या कोई ये माया है
प्यार तुम्हारा...............................।

पावन संकल्पों से संकल्पित होकर
ख़ुश रहती हूँ तुमसे अनुबंधित होकर
तुमको अपने मन में अंकित करके मैं
और तुम्हारे मन में मैं अंकित होकर

गुमनामों में अपना नाम लिखाया है
प्यार तुम्हारा................................।

मरुथल से इक झील हुए हम-तुम मिलकर
उजियारी कंदील हुए हम-तुम मिलकर
एक लहर पानी में ज्यों घुल जाती है
ऐसे ही तब्दील हुए हम- तुम मिलकर

हर शय ने हम पर अमृत बरसाया है
प्यार तुम्हारा................................।