भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्यास जो बुझ न सकी उस की निशानी होगी / नूर जहाँ 'सरवत'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:03, 27 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नूर जहाँ 'सरवत' |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <po...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्यास जो बुझ न सकी उस की निशानी होगी
रेत पर लिक्खी हुई मेरी कहानी होगी

वक़्त अल्फाज़ का मफ़हूम बदल देता है
देखते देखते हर बात पुरानी होगी

कर गई जो मेरी पलकों के सितारे रौशन
वो बिखरते हुए सूरज की निशानी होगी

फिर अँधेरे में न खो जाए कहीं उस की सदा
दिल के आँगन में नई शम्मा जलानी होगी

अपने ख़्वाबों की तरह शाख़ से टूटे हुए फूल
चुन रही हूँ कोई तस्वीर सजानी होगी

बे-ज़बाँ कर गया मुझ को तो सवालों का हुजूम
ज़िंदगी आज तुझे बात बनानी होगी

कर रही है जो मेरे अक्स को धुँदला ‘सरवत’
मैं ने दुनिया की र्को बात न मानी होगी।