भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रहेलिकाएँ / सुभाष काक

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:38, 27 नवम्बर 2008 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं, जो यह गीत गा रहा हूँ,

कल अपने शब्द भी पहचान न पाऊँगा

इस स्वर का जादू मिट गया होगा

निस्तब्ध अपने को टटोलते हुए

बिन भूत, भविष्य या कबः

यह योगी कहते हैं। मेरा अपना विश्वास है

कि मैं स्वर्ग या नरक का अधिकारी नहीं।

भविष्यवाणी न होः हर एक की कहानी

घुल जाती है अंगराग की भांति।

फलक पर केवल एक अक्षर है

और कुछ निमेष बंधे हुए

जिनसे अतीत की कसक होती है।

वैभव और प्रताप की अन्धी कौंध के आगे

मृत्यु का अनुभव कैसे होगा?

क्या स्फोटित विस्मृति पी पाऊँगा मैं

ताकि अनन्तकाल तक रहूँ; पर कभी न रहा हूं।