भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्राची की त्रासदी / दिनेश श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:17, 13 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


(यह कविता बर्लिन की दीवार के गिरने और तत्कालीन आंदोलन के बाद लिखी गयी थी.)

जब पश्चिम
गति के नियम खोज रहा था,
हम मंदिर तोड़ रहे थे,
विधवाएं जला रहे थे.

जब वे सापेक्षता का सिद्धांत
प्रतिपादित कर रहे थे,
हम मानव को अन्त्यज,
अस्पृश्य, अवहेलनीय बता रहे थे.

आज जब वे दीवारें तोड़
विश्व बंधुत्व का अलख जगा रहे हैं,
हम फिर मंदिर मस्जिद तोड़
रक्त स्नान करने को अधीर हैं.

सब कुछ कहना मेरे दोस्त,
पर अब यह कभी मत कहना कि
'जब पश्चिम नंगा घूमता था
प्राची उपनिषदों की वाणी बोलता था'

ऐसी बातों से सड़ी हुई लाशों
की बदबू आने लगी है.

(प्रकाशित, विश्वामित्र, कलकत्ता, १५ अगस्त १९९०)