भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्राण व्याकुल / उर्मिल सत्यभूषण

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:56, 22 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उर्मिल सत्यभूषण |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरे ब्रज की वीथियाँ
सूनी पड़ी हैं
कृष्ण की वेणु
यहाँ बजती नहीं है
खोजती है राधिका
सूनी गली में
हाय! कर गये
श्याम घायल
अश्रु बनकर
खून मेरा बह रहा है
बिलखता रोता
हृदय कह रहा है
लौट आओ प्राण! मेरे श्याम!
तुम बिन हो गया पागल
प्यार की सौगन्ध!
प्रियतम लौट आओ
अथवा अपने पास
प्रियवर! तुम बुलाओ
पोंछ दो यह
रक्त रूपी अश्रुजल
आज मेरे प्राण व्याकुल।