भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फिर-फिर जनम लें / नवल शुक्ल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:09, 2 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नवल शुक्ल |संग्रह=दसों दिशाओं में / नवल शुक्ल }} <P...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब मैं अकेला होता हूँ
पुकारता हूँ तुम्हें
जहाँ लावा बहता है
दूब उगती है
पड़ती हैं या नहीं सूरज की किरणें
समुद्र ठहरा होता है, ऊपर या नीचे
शंख, सीपी, घोंघे होते हैं
पहाड़ खड़े होते हैं
आँखें टँकी होती हैं
उठती है कराह
बूंद अटकी होती है
जहाँ-जहाँ होती हो तुम
वहाँ
तुम्हारे गर्भ के पास
उनींदी आँखों और
प्यार से सराबोर

धारण करो हमें
हम फिर-फिर जनम लें।