भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फिर हुई बरसात झींगुर बोलते / देवेन्द्र कुमार

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:35, 19 जुलाई 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवेन्द्र कुमार |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

फिर हुई बरसात
झींगुर बोलते ।

फूटते कल्ले ज़मीं से
रह गए हैं हम हमीं से
इन्द्रधनु हर बार
ईंगुर घोलते ।

आँख तालों की झँपी है
मेघ-वन की कँपकँपी है
खिड़कियाँ, पल्ले
हवा में डोलते ।

क्या मिला पत्ते तने को
सिवा जड़ से टूटने को
वहीं तक कहिए
जहाँ तक हो सके ।