भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फूल, तितली, कली, परी सी है / सुदेश कुमार मेहर

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:11, 23 अगस्त 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुदेश कुमार मेहर |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

फूल, तितली, कली, परी सी है
ज़िन्दगी, आपकी हँसी सी है

इस कदर यूँ घुली मिली सी है
मैं समंदर हूँ वो नदी सी है

ज़िक्र तेरा हुआ नहीं अब तक
इक इबादत कहीं रुकी सी है
 
उसका बातें बडी मुलायम है
उसकी आवाज़ मखमली सी है

पाँव ढकती नहीं कोई चादर,
बेबसी साथ लाजिमी सी है

कोई टांका लगा नहीं सकते,
ज़िन्दगी यूँ कटी फटी सी है

बांच लो आँखों के वो सन्नाटे,
बात उसकी कुछ अनकही सी है

वक़्त की धूप से नहीं बचती,
ज़िन्दगी ओस है जमी सी है

ढूंढती फिर रही कज़ा सबको,
ज़िन्दगी भी लुका छिपी सी है

ले लिए कमसिनी में चटखारे,
ये मुहब्बत भी अधपकी सी है