Last modified on 3 नवम्बर 2021, at 10:10

बंगाली बाबू / केदारनाथ सिंह

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:10, 3 नवम्बर 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ सिंह |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बीस बरस बाद
छाता लगाए हुए
पडरौना बाजार में मुझे दिख गए बंगाली बाबू
बीस बरस बाद मैं चिल्लाया
'बंगाली बाबू, बंगाली बाबू
कैसे है बंगाली बाबू ?'

वे मुड़े मुझे देखा, मुस्कराये
और 'ठीक हूँ' कहते हुए बढ़ गए आगे
मैं समझ न सका
बीस बरस बाद छाता लगाए हुए
कितने सुखी या दुखी है
बंगाली बाबू ।

देखा, बस, इतना
कि मेरी आँखों के आगे
चला जा रहा है एक छाता

सोचता हुआ, मुस्कराता हुआ
ढाढ़स बँधाता हुआ
बोलता बतियाता हुआ छाता ।