भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बकरी / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:52, 11 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोजिनी कुलश्रेष्ठ |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बकरी, बकरी कहाँ है तेरा,
प्यारा बच्चा बकरा।
कहीं कुड़ता होगा जाकर,
करता होगा नखरा।
इसको दूध पिलाती है तू
मोटा होता जाता।
सुंदर, कोमल, मखमल जैसा
रूप निखरता जाता॥
दूध पिलाती है तू सबको-
गाँधी बसते तेरे मन में।
भोजन थोड़ा ही करती है-
चरे घास तू सारे वन में॥
तू छोटी सी, कोई भी तो-
पाल तुझे सकता है।
तेरे ही बल पर कोई भी
पहलवान बन सकता है॥
तू गरीब की पालन कर्ता
उनको अपना दूध पिलाती
गाँधी जी के आर्दशों को
हर पल ही सबको बतलाती॥