भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बरसों बाद / नंद भारद्वाज

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:17, 25 मार्च 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंद भारद्वाज |संग्रह= }} <Poem> बरसों बाद किसी बदले ह...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बरसों बाद
किसी बदले हुए मौसम की
कोख से आती गंध
और अंतस की गहराई में
बजती धीमी दस्तक के बुलावों पर
जब भी खोलता हूँ
अपने भीतर के दरवाज़े
खिड़कियाँ रौशनदान -
कोई नहीं होता वहाँ
             उत्सुक
   अपने ही पीड़ित सन्नाटों के सिवाय,

जाने कब से खड़ा हूँ
एक गुज़रती हुई उम्र के किनारे
उस अन्तहीन अंधेरे की
            गिरफ़्त में ग़ुमसुम !
बरसों बाद
किन्हीं अधूरे पड़े सपनों की
बिखरी चिन्दियों के बीच
इस बेचैन सितारों से भरी रात के
गूंगे आसमान से उतर कर
कभी तो आओगे मेरी मुक्ति के उल्लास -
समेट लूंगा मैं
तुम्हें अपने बिखरे हुए संसार में !

लौट आएगी
मुझ में जीने की नई चाह

खुल जाएंगे
इस एकान्त कारा के
बंद दरवाज़े
ये वातायन नीला आकाश
हलके में दूर तक गूँजेगी
अबोले अलगोजों की तान
             उस पार तक !