भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बराए तिश्ना-लब पानी नहीं है / ख़ालिद महमूद

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:31, 17 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ख़ालिद महमूद |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <poem>...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बराए तिश्ना-लब पानी नहीं है
समंदर का कोई सानी हैं

हमारा घर भी सहरा हो गया है
मगर ‘ग़ालिब’ सी वीरानी नहीं है

रगों में ख़ून शोख़ी कर रहा है
सितारे सी वो पेशानी नहीं है

मैं अपने घर के अंदर चैन से हूँ
किसी शय की फ़रावानी नहीं है

निज़ाम-ए-जिस्म जम्हूरी है ‘ख़ालिद’
किसी जज़्बे की सुल्तानी नहीं है