भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बात अब जब भी चलेगी तोप की तलवार की / कांतिमोहन 'सोज़'

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:10, 16 अगस्त 2015 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बात अब जब भी चलेगी तोप की तलवार की I
खुद-ब-खुद खुलने लगेगी फ़र्द<ref>फ़ाइल</ref> भ्रष्टाचार की II

कल पुलिस की फायरिंग में सारे आदम बच रहे
लाश एक हिन्दू की निकली दूसरी सरदार की I

जंगे-आज़ादी का चर्चा बंद होना चाहिए
दौरे-देरीना था वो जब क़द्र थी किरदार की I

अब हमारा मुल्क हिस्सा बन चुका है ग्लोब का
ज़िक्र कर हमबिस्तरी का बात मत कर प्यार की I

शान में अपनी क़सीदा सुनके उसने ये कहा
इसको भी शामिल करो तनक़ीद में सरकार की।

अपनी क़िस्मत में बहस में सुर्ख़रू होना न था
जिसकी लाठी बहस उसकी वो तो थी ज़रदार की I

हर इदारा<ref>संस्था</ref> झूठ सिखलाता है हमको रात-दिन
क्या ज़रूरत रह गयी है मुल्क में अखबार की।

सोज़ क्या करना है रहकर ऐसी महफ़िल में जहां
ज़िक्रे-क़ातिल है न कोई बात कू-ए-यार<ref>प्रेमिका की गली</ref> की II


शब्दार्थ
<references/>