भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बात ख़ुद से आइने में रू ब रू करता रहा / अजय अज्ञात

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:22, 29 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अजय अज्ञात |अनुवादक= |संग्रह=इज़...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
बात ख़ुद से आइने में रू ब रू करता रहा
चांदनी से रातभर मैं गुफ़्तगू करता रहा

हो गया गुम चलते चलते ख़्वाहिशों की राह में
मंज़िलों की उम्रभर मैं जुस्तजू करता रहा

कोशिशें की लाख समझाने की कब माना मगर
बारहा ये दिल तुम्हारी आरज़ू करता रहा

क्या बचाएगा भला वो इस वतन की आबरू
रोज़ जो नीलाम अपनी आबरू करता रहा

जान न पाया हूँ मैं ‘अज्ञात' आखिर किस लिये
हर घड़ी मुझ से अदावत इक अदू करता रहा