भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बीमार की अलामतें / कुमार विक्रम

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:59, 11 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार विक्रम |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वो मेरा हाल-चाल पूछ्ना चाहते हैं
और इंतज़ार है उन्हें मेरे बीमार होने का
मेरी सेहत मानो हो कोई दीवार
मेरे और उनके बीच के संवाद का
कोई तो पूछे उनसे
बीमार वक्त में सेहत है ठीक किसका?
जो मै बैठा हूँ इंतज़ार में
कोई आये और पूछे क्या हाल है जनाब का
और नहीं ख़ुद पूछ्ना चाह रहा हाल-चाल
हाल-चाल पूछ्ने वालों का
 
क्या यह अलामत काफ़ी नहीं मेरे बीमार होने की?
 
‘उद्भावना ‘ 2015