Last modified on 11 दिसम्बर 2008, at 18:17

बुद्धूराम / राजकुमार कुंभज

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:17, 11 दिसम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजकुमार कुंभज |संग्रह= }} <Poem> एक दिन एक विचार आया...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


एक दिन एक विचार आया
कि कैसे होता है परमात्मा देखा जाए
मैंने देखी एक गर्भवती स्त्री
और मैं अनूठे रोमांच से भर गया यकीनन
मैंने देखी एक अधखिली कली
और मैं अनूठे रोमांच से भर गया यकीनन
मैंने देखी एक पकती रोटी
और मैं अनूठे रोमांच से भर गया यकीनन
एक दिन एक विचर आय
कि अगर मैं विचार करना बंद कर दूँ तो क्या होगा?
कहा उस एक लड़की ने जो दूर खड़ी खिलखिला रही थी
बुद्धुराम कुछ नहीं होगा।