भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बेख़ुदी आए बेकली आए / रविकांत अनमोल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:36, 5 अगस्त 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रविकांत अनमोल |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <poem> बेख़ुदी आए ब…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बेख़ुदी आए बेकली आए
मेरे हिस्से भी शायरी आए

दिल को रहती है जुस्तजू जिसकी
वो मिरे सामने कभी आए

जिसमें हम ज़िन्दग़ी को जी पाएँ
कोई तो ऐसी ज़िन्दगी आए

मेरी ग़ज़लों से रौशनी फैले
मेरे गीतों से सरख़ुशी आए

कुछ तो आ जाए मेरे हिस्से भी
वस्ल आ जाए, हिज्र ही आए

मेरे शे'रों में कुछ नज़र उनको
मेरे इस दिल की तिश्नगी आए