भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बेटा पथ ताक रहा होगा / पंकज परिमल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:25, 28 फ़रवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पंकज परिमल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatNav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

छुट्टी का समय हुआ
पहुँचूँ
बेटा पथ ताक रहा होगा
 
कोमल कन्धों पर बस्ते-भरी थकान लिए
कुछ अस्त-व्यस्त तो कुछ मुखड़ा भी म्लान लिए
आ बहुत निकट टुहका कुहनी का मार रहा
स्वागत करता दन्तुरित सरल मुस्कान लिए

चढ़ रही धूप
बाहर थोड़ा धूल का बगूला
फाँक रहा होगा

क़िस्से कुछ मस्ती के औ' संग- साथियों के
सब समाचार देगा जो मन में रहे रुके
मेरे पीछे उसकी कमेण्टरी चलती है
वह बोल रहा उत्फुल्लमना पर बिना रुके

थोड़ा सिर आगे कर वह
स्पीडोमीटर की गति
नाप रहा होगा

हर गाड़ी पर अपना नम्बर पढ़ता होगा
हर मुखड़े पर मेरा मुखड़ा मढ़ता होगा
इस समय सौम्य-सा बहुत नज़र जो आता है
वह कभी उग्र होकर सबसे लड़ता होगा

वह निश्छल मन तो
किसी प्रार्थना-भवन से अधिक
पाक रहा होगा