भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मलाला सिर्फ एक नहीं है... / अंजू शर्मा

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:27, 4 जुलाई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अंजू शर्मा |अनुवादक= |संग्रह=कल्प...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आँख से बहते
आंसू के हर कतरे का
व्यर्थ बह जाना भी
आज पाप माना जायेगा,
आओ, कि बदल दे उसे रक्तबीज
में जो उबल रहा है
मेरे और आपके सीने में,
सूंघ लो फिजा में घुलते
उस ज़हर को
जिसका निशाना है कमसिन
मुस्कुराहटें,
इससे पहले कि वो मासूमियत
बदल जाये
कब्र पर रखे सफ़ेद फूलों में,
जज़्ब कर लो हर उसे दिल में
निशानची ये जान ले
कि मलाला सिर्फ एक नहीं है...