Last modified on 20 जून 2008, at 23:24

मुंबई : कुछ कविताएँ-5 / सुधीर सक्सेना

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:24, 20 जून 2008 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वे सिर्फ़ समुद्र में नहीं हैं :


बहुधा वे

नारियल पानी पीने चली आती हैं

पुलिन पर,

कभी वे नज़र आती हैं लोकल के किसी डिब्बे में,

कभी खिलखिलाती हैं रुपहले पर्दे पर,

कभी नज़र आती हैं डोंगियों में सवार,


कभी वे गोता लगा जाती हैं प्याले में

और शराब से भीगी हुई निकलती हैं प्याले से


रात जब बजता है गजर

दूधिया रोशनी फिसलती है

उनकी सलोनी चिकनी देह पर।