भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुझे बच्चों की किलकारी सुहाती है / सुदेश कुमार मेहर

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:14, 23 अगस्त 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुदेश कुमार मेहर |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझे बच्चों की किलकारी सुहाती है
बहुत महकी ये फुलवारी सुहाती है

गुलाबी रंग आँखों में समाता है,
तेरे होठों की गुलकारी सुहाती है

नदी, परबत, घटायें, इश्क औ कुदरत,
मेरे मालिक की फनकारी सुहाती है

भला कह लो उसे या फिर बुरा कह दो,
वो जैसी है मुझे सारी सुहाती है

बुरा मुझको कहे कोई, नहीं सुनता,
मुझे उसकी तरफदारी सुहाती है

मुझे आगाह हर मुश्किल से करता है,
खुदा तेरी खबरदारी सुहाती है

मैं उनकी माँग पूरी कर नहीं पाता,
मगर बच्चों को खुद्दारी सुहाती है

सुकून ओ चैन से सोता हूँ थककर मैं,
मुझे मेरी ये ज़रदारी सुहाती है