भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरी नानी / दीनदयाल शर्मा

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:28, 18 मार्च 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीनदयाल शर्मा }} {{KKCatBaalKavita}} <poem> नानी मे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नानी मेरी न्यारी है
सब दुनिया से प्यारी है ।

मुझको रोऽऽज़ पढ़ाती है
होमवर्क करवाती है ।
समझ ना आए कोई पाठ तो
बिन मारे समझाती है ।

मीठे जल की झारी है
नानी मेरी न्यारी है ।

सोने से पहले यह मुझको
लोरी रोज़ सुनाती है
नींद न आए मुझे कभी तो
सिर मेरा सहलाती है ।

फूलों की फुलवारी है
नानी मेरी न्यारी है ।
मामा-मामी, बहन और भाई
सारे आज्ञाकारी हैं ।

घर नानी का, घर जैसा है
रंग-रंगीली क्यारी है
घर की छत है नानाजी
तो नानी चारदीवारी है ।

नानी मेरी न्यारी है
सब दुनिया से प्यारी है ।।