भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरे घर आना / राजनारायण चौधरी

Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:03, 6 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजनारायण चौधरी |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

परी! कभी मेरे घर आना!
आना अपनी पाँखें खोले
उड़ती-उड़ती हौले-हौले,
आ मुझसे घुल-मिल बतियाना!

सुघड़ दूधिया गोटे वाली
जिसमें कढ़ी हुई हो जाली-
चूनर वहतन पर लहराना!

इंद्रधनुष के रंग चुराकर
दे जाना धरती पर आकर,
तितली जैसे तुम इठलाना!

सैर करेंगे हम उपवन की
बातें होंगी दूर गगन की,
मैं नाचूँगा, तुम कुछ गाना!

रात ढले चाँदनी झरे जब
कोई आँखों नींद भरे जब-
लोरी गाकर मुझे सुलाना!

-साभार: नंदन, अप्रेल 97