भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरे माज़ी, धुंआ हो कर, तुम खो गए हो कहीं / नीना कुमार

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:00, 25 मई 2013 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरे माज़ी, धुंआ हो कर, तुम खो गए हो कहीं
ये अलग बात है, शायद, के तुम गए ही नहीं
कभी खुशबू, कभी सरगोशियाँ, बन बन के
तेरी गुज़री हुई साँसें, हैं, मुझे मिलने आतीं
हवा में, कब से हैं घुले, गुज़रे पलों के नगमें
लौट आतें हैं वो, सागर की लहरों की तरह,
और साहिल सा मैं बैठा हूँ शब्-ओ-रोज़ यहाँ
के एक रोज़ यूँ ही, सागर ही ना मैं बन जाऊँ