भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं अकेला / उर्मिल सत्यभूषण

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:57, 22 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उर्मिल सत्यभूषण |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जुड़ गया
सुधियों का मेला
फिर भी हाय
मैं अकेला
किधर से ये
आंधियाँ, तूफान
कैसे आये हैं?
सिसकती परछाईयां
है-कांपते
से साये हैं
छुप गया सूरज
है डसती
काली-काली
सांध्य बेला
मैं अकेला
मैं अकेला
अभी तो थे अभी
नहीं
घने तम ने रोशनी
की खिड़कियां अब तक न खोली
सत्य है या है ठिठोली
क्रूर नियति ने
कठिनतम
खेल हमसे कैसा खेला
तुम, अकेले वो गये
छोड़कर मुझको अकेला