भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं छू सकूँ तुझे मेरा ख़याल-ए-ख़ाम है / ज़ेब गौरी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:48, 24 फ़रवरी 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज़ेब गौरी }} Category:गज़ल <poeM> मैं छू सक...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं छू सकूँ तुझे मेरा ख़याल-ए-ख़ाम है क्या
तेरा बदन कोई शमशीर-ए-बे-नियाम है क्या.

मेरी जगह कोई आईना रख लिया होता
न जाने तेरे तमाशे में मेरा काम है क्या.

असीर-ए-ख़ाक मुझे कर के तू निहाल सही
निगाह डाल के तो देख ज़ेर-ए-दाम है क्या.

ये डूबती हुई क्या शै है तेरे आँखों में
तेरे लबों पे जो रौशन है उस का नाम है क्या.

मुझे बता मैं तेरी ख़ाक अब कहाँ रख दूँ
के 'ज़ेब' अर्ज़ ओ समा में तेरा मक़ाम है क्या.