भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं जी रहा हूँ मगर जी ज़रा नहीं लगता / कांतिमोहन 'सोज़'

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:57, 9 नवम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कांतिमोहन 'सोज़' |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं जी रहा हूं मगर जी ज़रा नहीं लगता I
नए जहां में मुझे कुछ नया नहीं लगता II

किसी दुआ में असर का यक़ीं नहीं होता,
किसी का तीर मुझे बेख़ता नहीं लगता I

मेरी पसन्द की परवा न कर मेरे हमदम,
अब इस मुक़ाम पे कुछ भी बुरा नहीं लगता I

हरेक रिन्द को हँस-हँस के जाम देता हूँ,
अगरचे सबसे ख़फ़ा हूँ ख़फ़ा नहीं लगता I

चलो कि सोज़ ज़माने से तुमको क्या लेना,
बग़ैर उसके यहाँ कुछ भला नहीं लगता II