भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं तो जीता हूँ यार अब पल में / सुरेन्द्र सुकुमार

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:51, 17 दिसम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेन्द्र सुकुमार |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं तो जीता हूँ यार अब पल में।
मेरा भरोसा नहीं है अब कल में।

अभी आए हो अभी बैठे हो,
बात न हो पाई तेरी चल-चल में।

ऊपर दिखता वो तो कूड़ा है,
सच्चे मोती तो यार हैं तल में।

कर्म करना ही है तेरे बस में,
डूब मत अब यार तू फल में।

प्रश्न ही प्रश्न, प्रश्न ही प्रश्न हैं यारो,
कोई उलझा नहीं है अब हल में।