भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं थक कर चूर होना चाहता हूँ / विजय वाते

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:08, 19 जून 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं थक कर चूर होना चाहता हूँ|
मैं तुझ से दूर होना चाहता हूँ|

बहुत कुछ सह लिया है नर्म रहकर,
ज़रा मगरूर होना होना चाहता हूँ|

मैं उस छोटे सितारे की तरह ही,
तनिक मशहूर होना चाहता हूँ|

सभी मजबूर हैं दुनिया के हाथों,
मैं ख़ुद मजबूर होना चाहता हूँ|

"विजय" हमने कहा हैं ख़ुद से अक्सर,
मैं ख़ुद में नूर होना चाहता हूँ|