भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं वेमुला हूँ / देवी प्रसाद मिश्र

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:04, 5 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= देवी प्रसाद मिश्र |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ये मेरा देश है लगता क्यों किसी और का है
ये अगर लोकतन्त्र है तो है किस दौर का है

मैं अन्धेरे में ही रहने की आदत डालूँ या बदलूँ
मैं जानता हूँ जानते हो गुरूर ज़ोर का है

हमको कुछ हक़ यहाँ पे थे हासिल अब न हों
ये मामला नहीं दो रोटियों कुछ कौर का है

तू मुझे जान ले पहचान ले मेरा बाजू
तू बता तू कहाँ किसकी तरफ़ किस ओर का है

अब तो मेरी आज़ादी सादी-सी देशद्रोह
मेरा मन भी मगर कोहराम और शोर का है

मैं भी अपमान से जी लूँ कि मैं क्यों मिट जाऊँ
मैं वेमुला हूँ मुझे इन्तज़ार भोर का है