भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैंने वसन्त को / शील

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:20, 28 मार्च 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैंने वसन्त को मधु-रस दे
सिखलाया मधुपों को गाना
सिखलाया कलियों को मैंने
सौरभ बिखराना मुस्काना

मेरे जीवन की दुनिया में
संघर्ष विजय है हार नहीं
उठते भावों अरमानों का
कुछ भी है पारावार नहीं

मेरे मनमौजी जीवन में
है क्रान्ति, शान्ति का ताप नहीं
मेरी इस अडिग तपस्या में
कुछ पुण्य नहीं, कुछ पाप नहीं।