भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यहाँ सभी है डरे-डरे से / विपिन सुनेजा 'शायक़'

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:52, 10 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विपिन सुनेजा 'शायक़' |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यहाँ सभी हैं डरे- डरे से
दिये हों जैसे बुझे-बुझे से

सफ़र अभी तो शुरू हुआ है
हैं क्यों मुसाफ़िर थके-थके से

बहार आने की है निशानी
हैं घाव मेरे हरे-हरे से

तुम आ रहे हो ये तय था लेकिन
ख़याल आए बुरे- बुरे से

उन्हीं के मैले हैं मन ज़ियादा
हैं जिन के चेहरे धुले-धुले से

वो चल दिए ख़त्म कर के रिश्ते
खड़े रहे हम ठगे-ठगे से