भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

याद फिर तेरी अचानक / छाया त्रिपाठी ओझा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:45, 6 नवम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=छाया त्रिपाठी ओझा |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वक्त के साये तले जो
थी कभी धुँधला गयी।
याद फिर तेरी अचानक
आज मुझको आ गयी।

सोचकर बीते दिनों को
डर मुझे लगने लगा !
वक्त है चालाक कितना
फिर मुझे ठगने लगा !
नयन मे आकर घटा फिर
आज देखो छा गयी।
याद फिर तेरी अचानक
आज मुझको आ गयी।

क्या कहूं तुझसे भला अब
ये नया इक दौर है !
कल जहाँ पर था कभी तू
आज कोई और है !
जो भी मिलना था मुझे सब
भाग्य से मैं पा गयी।
याद फिर तेरी अचानक
आज मुझको आ गयी।

अनकही बातों को कैसे
शब्द में ढालूँ भला !
स्वप्न तक में जो नहीं है
किस तरह पा लूँ भला !
ज़िन्दगी में इन दुखों को
खूब मैं भी भा गयी।
याद फिर तेरी अचानक
आज मुझको आ गयी।