भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

याद ही याद भर बची है अब / सुरेश सलिल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:28, 25 मई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेश सलिल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGha...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

याद ही याद भर बची है अब
कितनी तन्हा ये ज़िन्दगी है अब

ख़्वाब सहरा में गुम गए सारे
नीन्द आँखों से मुल्तवी है अब

गाह मंज़िल नज़र में रहती थी
पाँव हैं और रहरवी है अब

बस्तियाँ सब हुईं सिपुर्दे ख़ाक
ख़ौफ़ आलूदा तीरगी है अब

तेरे कूचे में मैकदा था कभी
तेरे कूचे में तिश्नगी है अब