भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यूँ इस दिले नादाँ से रिश्तों का भरम टूटा / 'अना' क़ासमी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:24, 24 अप्रैल 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='अना' क़ासमी |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <poem> यूँ इस दिले नाद…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यूँ इस दिले नादाँ से रिश्तों का भरम टूटा,
हो झूठी क़सम टूटी या झूठा सनम टूटा ।

सागर से उठीं आहें, आकाश पे जा पहुँचीं,
बादल-सा ये ग़म आख़िर बा दीदा-ए-नम टूटा ।

ये टूटे खंडहर देखे तो दिल ने कहा मुझसे,
मसनूई<ref> झूठे</ref> ख़ुदाओं के अबरू का है ख़म टूटा ।

बाक़ी ही बचा क्या था लिखने के लिए उसको,
ख़त फाड़ के भेजा है, अलफ़ाज़ का ग़म टूटा ।

उस शोख़ के आगे थे सब रंगे धनक फीके,
वो शाख़े बदन लचकी तो मेरा क़लम टूटा ।

बेचोगे 'अना' अपनी बेकार की शय<ref>चीज़</ref> लेकर,
किस काम में आयेगा जमशेद<ref>एक बादशाह</ref> का जम<ref>उसका मशहूर प्याला</ref> टूटा ।

शब्दार्थ
<references/>