भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यूँ सड़क तक छोड़ने भी आपको आएँगे लोग / पवनेन्द्र पवन

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:40, 29 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna | रचनाकार=पवनेन्द्र पवन }} Category:ग़ज़ल <poem> यूँ सड़क तक छोड…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


यूँ सड़क तक छोड़ने भी आपको आएँगे लोग
आपकी निंदा ही करते लौट कर जाएँगे लोग

हर मसीहा को यहाँ सूली पे लटकाएँगे लोग
और फिर अपने किए पर ख़ुद ही पछताएँगे लोग

होंठ सी कर आदमी को बोलने देंगे नहीं
बोलना तोतों को लेकिन ख़ूब सिखलाएँगे लोग

हमने थे बाँटे यहाँ जो रोशनी के वास्ते
क्या पता था उन दीयों से आग भड़काएँगे लोग

जिनकी आँखों पर भरोसा था तुझे इतना ‘पवन’
क्या ख़बर थी रात को भी दिन ही बतलाएँगे लोग