भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ये सोचा नहीं मैं तो ख़ुद मसअला हूँ / आलोक यादव

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:47, 27 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आलोक यादव |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ये सोचा नहीं मैं तो ख़ुद मसअला हूँ
ज़माने की उलझन मिटाने चला हूँ

पराया सा लगता है तू साथ रहकर
तो इस साथ से मैं अकेला भला हूँ

रखें याद ये चाँदनी के पुजारी
अमावस में मैं ही दिये सा जला हूँ

ये आँसू, ये क्रंदन, ये बेचैनियाँ सब
तुम्हीं ने दिए थे, तुम्हें दे चला हूँ

जो सिमटूँ तो बन जाऊँ दिल का सुकूँ मैं
जो बिखरूँ तो तूफ़ान हूँ, ज़लज़ला हूँ

कहीं हूँ सहारा मैं टूटे दिलों का
कहीं मैं ही बलहीन का हौसला हूँ

हूँ 'आलोक' सच्चा खरा आदमी मैं
इसी वास्ते साहिबों को खला हूँ