भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ये हमको ठीक करने का नया अन्दाज़ है जो / ओम प्रकाश नदीम

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:29, 27 जनवरी 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओम प्रकाश नदीम |अनुवादक= |संग्रह= }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ये हमको ठीक करने का नया अन्दाज़ है जो
कहीं बीमार पड़ जाए न चारासाज़ है जो

तुझे तो फ़ख़्र होना चाहिए मेरी बलन्दी पर
तेरी तहरीक ही तो है मेरी परवाज़ है जो

जो कहना चाहता है कुछ मगर कुछ कह नहीं पाता
उसी की ख़ामुशी है ये मेरी आवाज़ है जो

मोहब्बत ने अता की है हमें ऐसी समझदारी
भरोसा उस पे हम करते हैं धोकेबाज़ है जो

वो अपनापन दिखाते हैं तो ये भी ध्यान रखते हैं
कभी खुलने न पाए अपनेपन में राज़ है जो