भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रंग बिरंगी तितली रानी / सुरेश कुमार मिश्रा 'उरतृप्त'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:34, 3 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेश कुमार मिश्रा 'उरतृप्त' |अनु...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रंग बिरंगे पंख लगाए
तितली रानी आती है
बाग़ बगीचों की दुनिया में
रौनक नई जगाती है
फूलों की गलियों में जाकर
झूम-झूम मंडराती है
जिसे पकड़ने बच्चे दौड़े
लेकिन हाथ में आती है
चाहे कमह हो चंपा-चमेली
सब का रस पी जाती है
बागों की यह रानी बनकर
सुंदरता बढ़ाती है
फुर-फुर करते उड़ती तितली
सबके मन को भाती है
फूलों की ख़ुशबू को लपेटे
दुनिया को महकाती है॥