भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रविवार की दोपहर में / ग्रिगोरी बरादूलिन

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:14, 3 अक्टूबर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ग्रिगोरी बरादूलिन |संग्रह= }} [[Category: बेलारूसी भाष…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गुण गाता हूँ मैं स्वच्छ मेज़पोश के
उजली बर्फ़ पर से
उठा लाई है माँ उसे
और बिछाने लगी है मेज़ पर
रविवार की इस दोपहर में ।

ठीक करती है माँ सिलवटें
झालरों को झूलते देखती है माँ
और चिपक जाते हैं नरम धागे
माँ की काली खुरदरी उँगलियों पर ।

आख़िर मिल गया है
रोटी के टुकड़े को
धरती के देवताओं का पूरा सम्मान ।

स्वच्छ और उज्जवल मेज़पोश पर रोटी
मज़बूत नसों पर जैसे पारदर्शी बर्फ़
जैसे रुपहली प्रसन्न पत्तियाँ मेपल की ।


रूसी से अनुवाद : वरयाम सिंह