भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रहा कुछ खौफ़ का ऐसा असर हर एक सीने में / अनिरुद्ध सिन्हा

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:06, 13 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिरुद्ध सिन्हा |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रहा कुछ खौफ़ का ऐसा असर हर एक सीने में
गुज़ारी उम्र लोगों ने लहू अपना ही पीने में

सुना है बाढ़ आई है पड़ोसी गाँव में लेकिन
यहाँ तो धूप की बारिश है सावन के महीने में

हमारे पास से सब लोग कुछ हटकर गुज़रते हैं
छुपी है मेहनतों की बू हमारे इस पसीने में

ज़रा सोचो तो क्यों डूबे हो तुम मझधार में आकर
कोई तो छेद निश्चित था तुम्हारे इस सफ़ीने में

सभी रिश्ते हैं मतलब के सभी मतलब के हैं साथी
मज़ा आता नहीं है अब किसी के साथ जीने में