भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रिमोट-कंट्रोल / प्रतिभा सक्सेना

Kavita Kosh से
अनूप.भार्गव (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:04, 28 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रतिभा सक्सेना }} <poem> 'अब तो तुम्हारा रिमोट कंट्…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

'अब तो तुम्हारा रिमोट कंट्रोल ठीक है
मैंने अपनी मित्र से पूछा
'मेरी तो समझ में नहीं आता
कैसे अपना लाइट पंखा
अपने आप दूसरे के इशारे पर चल जाता है'


'बात इतनी है बहन मैंने समझाया,
जब कनेक्शन कहीं और का रास आ जाये
या अनजाने ही वेवलेंग्थ
 किसी और से मेल खा जाये
अंदर ही अंदर तरंग जुड़ जाती होगी
बिजली बिना तार के
दौड़ जाती होगी  !
'सचमुच !जब चौंक कर खुलती है नींद
देख कर उलट-फेर तुरत चेत जाती हूँ
धीरज धर संयत हो
अपमे वाले को लाइन पे लाती हूँ
खीज-जाती हूँ सम्हालती -सहेजती
 कि सब ठीक-ठाक चले
ब'ड़ी मुश्किल है'सहानुभूति थी मेरी होता है ऐसा
बेतार के तार बड़ा रहस्य है !


 'अरे कोई एक बार
अनायास अनजाने अनचाहे
 जब- तब यही
बड़े बेमालूम तरीके से
अदृष्य सूत्र जुड़ जाता है
'नहीं, इस होने पर अपना कोई बस नहीं !
परेशानी
 होती क्यों नहीं
 पर अंततः
लाइन पर लाकर करती हूँ अपना रिमोट काबू
'वैसे भी अपना ही ठीक
हाथ में तो रहता है
मैंने भी चेताया ।'
 हाँ
दूसरा कोई पता नहीं कब क्या करे
उस पर कोई अपना बस थोड़े ही है