भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रिहाई / मनीष मूंदड़ा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:28, 19 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनीष मूंदड़ा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ख़्वाब सलाखों में कैद है अब...
अंधेरा चारों ओर, इस पीड़ का, ना कोई पीर हैं

विचारों की हदबंदियों में जकड़े इंसान...
यहाँ सब के सब बेहद गरीब हैं...

काल कोठरी में नजरबंद अब शराफत...
कौन यहाँ इतना शरीफ है

मैं किसे सुनाऊँ मेरे सीने का दर्द...
कौन यहाँ मेरे इतना करीब हैं...

इन हथेलियों की पकड़ अब बहुत कमजोर हो चली...
अंधेरों में जलता, बिखरता बेजान-सा बस ये शरीर है

किससे मैं अब अपनी रिहाई की उम्मीद करूँ...
यहाँ हर एक शख़्स के सर पर सलीब हैं...