भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रीते-रीते मौसम में / पंखुरी सिन्हा

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:22, 22 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पंखुरी सिन्हा |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उम्मीदों के गुज़र जाने के मौसम में
यहाँ-वहाँ दुबारा छला गया उसे
हर किस्म की कोशिश में
जहाँ मुक़म्मल होने थे
सारे सपने
जहाँ दुबारा नाकारा गया उन्हें
वहाँ मुड़कर देखते हुए
दुबारा सब कुछ को
बड़ी-बड़ी दुकानों को
जिनके इर्द-गिर्द बुने गये हज़ारों जाले
सपनों के, युद्ध के
हिंसा के
वहाँ मुड़कर देखना सब कुछ को
भयानक शीत लहरी के बाद की धूप में
जिन्होंने किया हो, सूरज के यूँ निकलने का इन्तज़ार
वो कर सकते हैं सवाल
लेकिन, गूँजता है खालीपन
सवाल का
एक भयानक नरसंहार के बाद।