भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रूकने के लिए दस्त-ए-सितम-गर भी नहीं था / हिलाल फ़रीद

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:25, 19 नवम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हिलाल फ़रीद }} {{KKCatGhazal}} <poem> रूकने के लि...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रूकने के लिए दस्त-ए-सितम-गर भी नहीं था
अफ़्सोस किसी हाथ में पत्थर भी नहीं था

बाहर जो नहीं था तो कोई बात नहीं थी
एहसास-ए-निदामत मगर अंदर भी नहीं था

जन्नत ने मुझे दी तो मैं दोज़ख़ भी न लूँगा
मोमिन जो नहीं था तो मैं काफ़िर भी नहीं था

लौटा जो वतन को तो वो रस्ते ही नहीं थे
जो घर था वहाँ तो मेरा घर भी नहीं था

अंजाम तो ज़ाहिर था सफ़ें टूट चुकी थीं
सालार-ए-मुअज्ज़ज़ सर-ए-लश्कर भी नहीं था

अफ़्सोस क़बीले पे खुला ग़ैर के हाथों
सरदार के पहलू में तो ख़ंजर भी नहीं था

जो बात कही थी वो बहुत साफ़ कही थी
दिल में जो नहीं था वो ज़ुबाँ पर भी नहीं था

ये सच है क़सीदा न ‘हिलाल’ एक भी लिक्खा
ये सच है कि मैं शाह का नौकर भी नहीं था