भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रो रहा मन / विशाल समर्पित

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:12, 12 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विशाल समर्पित |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हो सके तो
लौटकर आना नहीं तुम
तुमको अंतर
में सहेजे रो रहा मन

नेह का
विस्तार मेरे
तुम समाहित कर न पाए
मरुथली
मन पर कभी तुम
मेघ बनकर झर न पाए
हाँ ! तुम्हारे
छोड़कर जाने से मेरा
एक सूखे
वृक्ष जैसा हो रहा मन

ओढ़कर
प्रिय मौन चादर
सत्य को झुठला रहे हैं
मन-पटल
पर चित्र अपने
दिन व दिन धुँधला रहे हैं
लाख समझाता
हुँ लेकिन मन न माने
तुमको अंतर
से निरंतर खो रहा मन

तुम कभी
सुलझी नहीं थीं
बहुत उलझा प्रश्न थीं तुम
क्या बताते
क्या छिपाते
मन-नगर का स्वप्न थीं तुम
टूटने की
शक्ति फिर से कर के संचित
आस के
कुछ बीज उर में बो रहा मन