भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रोज़ शब होते ही उसके घर को महकाती हूँ मैं / सिया सचदेव

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:40, 28 नवम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सिया सचदेव }} {{KKCatGhazal}} <poem> रोज़ शब होते ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रोज़ शब होते ही उसके घर को महकाती हूँ मैं
बन के खुशबू उसके आँगन में बिखर जाती हूँ मैं
 
लोग कहते हैं भुलाना चाहता है वोह मुझे
इसका मतलब है के उसको अब भी याद आती हूँ मैं
 
ए मेरे महबूब आता है तो फिर जाया ना कर
तुझ से इक पल भी बिछड़ जाऊ तो घबराती हूँ मैं
 
मेरी आँखें बोलती रहती हैं सच मैं क्या करू
उस से जो कहनी ना हो वोह बात कह जाती हूँ मैं
 
क्या बताऊँ ज़िन्दगी ने क्या दिया मुझको सिया
रोज़ औरों के गुनाहों की सजा पाती हूँ मैं