भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रौशनी होने लगी है मुझ में / रउफ़ 'रज़ा'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:13, 14 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रउफ़ 'रज़ा' |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <poem> रौ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रौशनी होने लगी है मुझ में
कोई शय टूट रही है मुझ में

मेरे चेहरे से अयाँ कुछ भी नहीं
ये कमी है तो कमी है मुझ में

बात ये है कि बयाँ कैसे करूँ
एक औरत भी छुपी है मुझ में

अब किसी हाथ में पत्थर भी नहीं
और इक नेकी बची है मुझ में

भीगे ल़फ़्जों की ज़रूरत क्या थी
ऐसी क्या आग लगी है मुझ में