भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लाशों की ढेरी पर बजता तेरा इकतारा / राजेन्द्र गौतम

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:15, 29 मई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेन्द्र गौतम |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भव्य किले की प्राचीरों का
दफ़न करो इतिहास पुराना
आज वक़्त से पूछो
                केवल ईंट-ईंट का मोल ।

घर का क्या है
यदि ढहता है बेशक ढह जाए
कुछ तो नाम गिराने से भी होता ही होगा
रचना का दायित्व कहाँ तक ढोओगे आख़िर
ग़लती से पा बैठे हो यदि आदम का चोगा
दिखते हैं शैतान फ़रिश्ते
देवदूत से धुले-धुले
तब क्या ढकनी मुश्किल है
               इस फटे ढोल की पोल ।

हिंसक होती हैं बन्दूकें या गोली-चाकू
वे चल जाती हैं, चल जाएँ,
क्या दोष तुम्हारा
तू निर्लिप्त कर्म-योगी है,
फल से दूर रहा
लाशों की ढेरी पर बजता
तेरा इकतारा
यों ही बस बघनखे पहन कर
स्वाद जीभ का बदला करता
मिल जाता है कभी तुम्हें जब
                       किसी भेड़ का खोल ।