भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वक़्त का दरपन बूढ़ी आँखें / वर्षा सिंह

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:24, 23 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= वर्षा सिंह |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <Poem> वक़्त का दरपन ब…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वक़्त का दरपन बूढ़ी आँखें ।
उम्र की उतरन बूढ़ी आँखें ।

कौन समझ पाएगा पीड़ा
ओढ़े सिहरन बूढ़ी आँखें ।

जीवन के सोपान यही हैं
बचपन, यौवन, बूढ़ी आँखें ।

चप्पा-चप्पा बिखरी यादें
बाँधे बंधन बूढ़ी आँखें ।

टूटा चश्मा घिसी कमानी
चाह की खुरचन बूढ़ी आँखें ।

एक इबारत सुख की खातिर
बाँचे कतरन बूढ़ी आँखें ।

सपनों में देखा करती हैं
‘वर्षा’-सावन बूढ़ी आँखें ।